लखनऊ ; इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे ईरानी कप में मुंबई की पारी को आगे बढ़ाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को आज गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बुधवार को मैच खेलने के दौरान शार्दुल को तेज बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें मैदान से वापस लौटना पड़ा था.
उल्लेखनीय है कि बुखार के चलते वह पहले ही बल्लेबाजी करने 10वें नंबर पर उतरे थे. जबकि वह आमतौर पर छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. ठाकुर ने बुखार के बाद भी 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन 36 रनों के निजी स्कोर पर शार्दुल की तबीयत अधिक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से वापस लौटना पड़ा. इस दौरान उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, आज गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ: चलती स्कूटी पर युवती से छेड़खानी, मनचले फुरकान को पुलिस ने इस तरह दबोचा
शार्दुल ठाकुर की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. राहत की बात यह है कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में किसी गंभीर बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अगर स्वस्थ हो जाते हैं, तो वह ड्रेसिंग रूम में टीम के साथ जुड़ सकते हैं.