अयोध्या: जिले के भदरसा कस्बे में हुए नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी मोईद खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वह गैंग रेप मामले में पहले से ही जेल में बंद है, लेकिन अब उस पर पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है.
दरअसल, भदरसा की पंजाब नेशनल बैंक मोईद खान की इमारत में ही चल रही है. पीएनबी शाखा भदरसा के ब्रांच मैनेजर श्रीप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पंजाब नेशनल बैंक की इमारत गाटा संख्या 1672 में बनी है. जबकि जमीन गाटा संख्या 1683 में है. मैनेजर ने तहरीर में जानकारी दी है कि पीएनबी और मोईद खान के बीच 15 अक्टूबर 2020 को एग्रीमेंट हुआ था. जिसमें मोईद खान द्वारा धोखाधड़ी कर तथ्यों की गलत जानकारी दी गई.
17 अगस्त 2024 को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने पीएनबी को नोटिस दिया जिसके बाद हुई पड़ताल के बाद ब्रांच मैनेजर श्रीप्रकाश ने मोईद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दरअलस, पीएनबी जिस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की इमारत में संचालित हो रही है. यह कॉम्प्लेक्स अवैध रूप से बना है.
मोईद खान ने पीएनबी के साथ एग्रीमेंट कर इमारत को किराए पर दिया था. लेकिन जांच में पता चला यह जमीन मोईद खान के नाम पर नहीं दर्ज है. फिर भी वह बैंक के साथ एग्रीमेंट कर मोटी रकम वसूल रहा है. जिसके बाद शाखा प्रबंधन द्वारा उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है.