नई दिल्ली: मध्य-पूर्व में तनाव का स्तर बढ़ता जा रहा है. अमेरिका की चेतावनी के कुछ ही घंटों बाद, ईरान ने इजराइल पर बड़ा हमला करते हुए 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग दी हैं. इजराइली सेना ने इस हमले के बाद दावा किया कि उसने अपने नागरिकों को सुरक्षित बम शेल्टरों में भेज दिया है और स्थिति पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
इस हमले की संभावनाओं को लेकर पहले ही अमेरिका ने ईरान को सख्त चेतावनी जारी की थी कि अगर हमला हुआ तो ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. लेकिन चेतावनी के कुछ समय बाद ही ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलें दाग दीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 से ज्यादा मिसाइलें इज़राइल की ओर दागी गई हैं. इसके साथ ही इजराइल के जाफा शहर में एक और घटना ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया. जाफा में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. माना जा रहा है कि यह हमला फिलिस्तीनी आतंकियों की ओर से किया गया है.
अमेरिका ने इजराइल की मदद के लिए हाथ बढ़ाया
इजराइल पर हमले के तुरंत बाद, अमेरिका ने इजराइल की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बयान जारी किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ तौर पर कहा है कि अमेरिका अपने साथी देश इजराइल के साथ खड़ा है और उसे हरसंभव सहायता प्रदान करेगा. बाइडन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल की सुरक्षा प्राथमिकता है और अमेरिका इसके लिए कुछ भी करेगा.
ईरान में जश्न का माहौल
रेपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच, देर रात हुए हमले के बाद ईरान में जश्न का माहौल है. राजधानी तेहरान सहित कई प्रमुख शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और अपने देश की इस “सफल कार्रवाई” का उत्सव मना रहे हैं. लोग झंडे लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं, आतिशबाजी कर रहे हैं, और इस्राइल पर किए गए हमले का समर्थन कर रहे हैं. ईरान के लोगों का मानना है कि यह कार्रवाई इजराइल के “अन्यायपूर्ण” कदमों का माकूल जवाब है.
इजराइल ने अंदाज में जवाब देने की तैयारी – IDF
वहीं, इजराइल ने भी अपने अंदाज में जवाब देने की तैयारी कर ली है. इजराइली सेना (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल ने स्पष्ट किया कि इज़राइल ईरानी मिसाइल हमले का उचित जवाब देगा. उन्होंने कहा, “हमारे नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, और इसके लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे. ईरान के इस हमले का जवाब दिया जाएगा, और हम समय और स्थान खुद तय करेंगे.” डेनियल ने यह भी कहा कि इजराइल अपने डिफेंस और अटैक प्लान्स को लेकर पूरी तरह सतर्क है और उचित समय पर कार्रवाई करेगा.
इजराइल की तरफ से यह दावा भी किया गया है कि ईरान के हमले से उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि उसके एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया. हालांकि, जाफा में हुए फायरिंग हमले और अन्य घटनाओं को लेकर इजराइल में चिंता का माहौल है.
ईरान के राष्ट्रपति ने भी नेतन्याहू को दी कड़ी चेतावनी
ईरान की ओर से हमले के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई जब ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने इजराइल को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर इजराइल की ओर से कोई जवाबी कार्रवाई होती है, तो ईरान इस ऑपरेशन को कई गुना अधिक शक्ति के साथ दोहराएगा. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने भी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कड़ी चेतावनी दी. अपनी एक एक्स पोस्ट में पेजेशकियन ने कहा, “ईरान ने वैध अधिकारों के आधार पर जायोनी शासन की आक्रामकता का निर्णायक जवाब दिया है. यह कदम हमारे हितों और नागरिकों की रक्षा में उठाया गया है. इजराइल को यह समझना होगा कि ईरान युद्ध पसंद देश नहीं है, लेकिन किसी भी खतरे के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा.”
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, व्यापार-निवेश पर हुई चर्चा