लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के धीमानपुरा में स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार की दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. एक बदमाश सुसाइड नोट के साथ बैंक के मैनेजर नमन जैन के केबिन में दाखिल हुआ और खुद पर साढ़े 38 लाख रुपए का होम लोन होने का हवाला देते हुए 40 लाख रुपए की मांग की. बदमाश ने धमकी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगा या मैनेजर की हत्या कर देगा.
#शामली
एक्सिस बैंक में 40 लाख रुपये की लूट से मचा हड़कंप!
आरोपी ने बैंक मैनेजर को थमाया सुसाइड नोट
कहा कर्ज के कारण डिप्रेशन में हूं या तो मर जाऊंगा या मार दूंगा!
तमंचा दिखाकर मैनेजर से मांगे 40 लाख रुपये !
बैंक मैनेजर ने कैशियर से मंगाए 40 लाख रुपये! pic.twitter.com/ZVbHBCgmPa— Adv Pratap Singh Rathore (@prataprathor_) October 1, 2024
कैसे हुई वारदात?
पुलिस अधीक्षक शामली, रामसेवक गौतम के मुताबिक, आरोपी ने मैनेजर को डरा-धमका कर बैंक के कैशियर से 40 लाख रुपए दिलवाए. इसके बाद, उसने मैनेजर से कहा कि उसे बैंक के गेट तक छोड़ने आए. मैनेजर ने ऐसा ही किया और आरोपी बदमाश कैश लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बैंक में और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
घटना के बारे में पूछताछ में मैनेजर ने आरोपी को पहचानने से इनकार किया और बताया कि उन्होंने आरोपी के पास किसी तरह का हथियार नहीं देखा. हालांकि, एक अन्य व्यक्ति ने दावा किया कि आरोपी के पास एक तमंचा था.
#शामली
एक्सिस बैंक में 40 लाख रुपये की लूट से मचा हड़कंप!
आरोपी ने बैंक मैनेजर को थमाया सुसाइड नोट
कहा कर्ज के कारण डिप्रेशन में हूं या तो मर जाऊंगा या मार दूंगा!
तमंचा दिखाकर मैनेजर से मांगे 40 लाख रुपये !
बैंक मैनेजर ने कैशियर से मंगाए 40 लाख रुपये! pic.twitter.com/ZVbHBCgmPa— Adv Pratap Singh Rathore (@prataprathor_) October 1, 2024
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित की
वारदात के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दलों का गठन किया है. पुलिस अधीक्षक ने बैंक शाखा का दौरा कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीमों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी द्वारा लोन की नीलामी की धमकी कितनी सच्ची थी और घटना के पीछे किसी अन्य साजिश का हाथ है या नहीं.