वाराणसी; जिले में साईं की प्रतिमाओं को लेकर गतिरोध बढ़ता जा रहा है. अब तक वाराणसी शहर के 14 मंदिरों से साईं की प्रतिमाओं को हटा दिया गया है. आज मंगलवार को काशी के प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर से भी साईं प्रतिमा को हटा गया. यह कार्य सनातन रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है.
सनातन रक्षक सेना ने 28 और मंदिर का चयन किया है. जहां पर साईं की प्रतिमा रखी गई हैं. संगठन का कहना है कि साईं मुस्लिम हैं. उनका सनातन धर्म से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम साईं की पूजा का विरोध नहीं करते. लेकिन मंदिरों में साईं की प्रतिमा नहीं रखने देंगे.
यह भी पढ़ें; मेरठ में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की उठाई मांग
इस मामले पर जानकारी देते हुए सनातन रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि अब तक काशी के 14 मंदिरों से साईं की प्रतिमा हटाई जा चुकी हैं. अभी और कई मंदिरों से साईं की प्रतिमा हटाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि बड़ा गणेश मंदिर के पीछे स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर के पास 2013 में साईं की मूर्ति स्थापित की गई थी. अजय शर्मा ने कहा कि इससे पहले वह भी साईं की पूजा करते थे. लेकिन पिछले 6 सालों से उन्होंने साईं की पूजा करनी बंद कर दी है.