कानपुर – भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ कानपुर में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है. इतना ही नहीं भारत ने दो टेस्टों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में लगभग ढाई दिन बारिश के कारण रद्द होने के बावजूद बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 अपने नाम किया.
आपको बता दें कि, बांग्लादेश ने भारत के सामने सिर्फ 95 रनों का टारगेट रखा था. टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टारगेट को ओवरों में 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ही समेट दी और उसके बाद बेह्तरीन पारी खेलते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की और पहली पारी के आधार पर 52 रनों की बढ़त भी हासिल की. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 146 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत को केवल 95 रनों का ही लक्ष्य मिला.
बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जाकिर हसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इतना ही नहीं अश्विन ने बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी झटका. उन्होंने हसन महमूद को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। जहाँ जाकिर 10 रन ही बनाकर आउट हो गए थे वहीँ हसन महमूद ने सिर्फ चार रन ही बनाए.
ये मैच एक समय ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा था, लेकिन टीम इंडिया की शनदार एप्रोच ने इस मैच को रोमांचक बना दिया. इस मैच के दौरान पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके गये थे, जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी. दूसरे दिन बारिश थी जबकि तीसरे दिन खराब आउटफील्ड के चलते खेल नहीं हो सका था. और चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो भारत ने पहले बांग्लादेश के विकेट जल्दी-जल्दी निकाले और फिर अपनी शानदार बैटिंग से सभी को हैरान कर मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया.