मिर्जापुर: मिर्जापुर के गुरसंडी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ मंदिर के विवाद के चक्कर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. कई दिनों से मंदिर को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद गुस्सा इस कदर बढ़ गया की उसने सीधा मौत के घाट ही उतार दिया.
आपको बता दें कि, मिर्जापुर के एसएसपी का कहना है की मंदिर के भंडारे के दान पात्र और भूमि के विवाद में ये घटना घटित हुई है. कई दिनों से मंदिर पर अधिकार को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार द्वारा मुकदमा दर्ज होने पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दान पात्र चोरी के आरोपी ने मंदिर के पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना जहाँ हुई वहां से पुलिस चौकी चंद मिनटों की दूरी पर ही स्थित है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आपको बता दें कि, इस घटना से 20 मिनट पहले ही मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तंग करने की शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपी ने उसके सर में गोली मारी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से पहले पुजारी के बेटे और आरोपियों के बीच काफी कहा सुनी हुई थी, जिसके बाद गुस्साए आरोपी ने उस युवक को मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान श्रवण के रूप में हुई है. उसके पिता कृपाशंकर गांव के ही एक हनुमान मंदिर के पुजारी हैं. पुजारी के मुताबिक, दो दिन पहले मंदिर के दानपात्र में चोरी हुई थी. पुजारी ने पुलिस चौकी गुरसंडी में सुबह ही गांव के ही त्रिनयन दुबे नाम के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कारायी थी. पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर आरोपी उसके बेटे श्रवण से कहासुनी करने लगा. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि त्रिनयन ने श्रवण के सिर में गोली उतार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.