लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिसे हम तहज़ीब के शहर के नाम से भी जानते है, लेकिन इस अदब और तहज़ीब के शहर को मनो जैसे किसी की नज़र सी लग गयी हो. आये दिन हमारे शहर में हत्या और अन्य घटनाओं के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच एक और सनसनी ख़ेज़ मामला सामने आया है. दरअसल, राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में मोबाइल फ़ोन देने आये एक डिलीवरी बॉय की हत्या कर उसके शव को उसी के बैग में भरकर फ़ेंक दिया.
आपको बता दें कि, मोबाइल फ़ोन देने पहुंचे डिलीवरी बॉय की तीन युवकों ने साजिश रचकर उसको मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं उसको मारने के बाद डिलीवरी बॉय के पास मौजूद फ़ोन और सामान के साथ लगभग 35 हज़ार रुपये भी लूट लिए और उसके बाद उसके पास मौजूद बैग में उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके भरकर बाराबंकी के माती इलाके में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया. ये आर्डर इन युवकों ने ऑनलाइन शॉपिंग ई -कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाया था. इस घटना का खुलासा बीते सोमवार की शाम को हुआ जबकि ये घटना लगभग एक हफ्ते पहले हुई है.
बीते 23 सितम्बर को डिलीवरी बॉय भरत साहू से फ़ोन लेने की बाद पैसे देने के लिए तीन युवकों ने उससे घर के अंदर आने को कहा, जब वह घर के अंदर गया तो वहां पर उसकी गाला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी और फिर उसके शव को इंदिरा नहर में बहा दिया. पुलिस ने दो आरोपियों हिमांशु कनौजिया और आकाश को दबोच लिया है. लेकिन तीसरे आरोपी गजानन की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं. वहीँ एसडीआरएफ की टीम शव बरामद करने के प्रयास में जुटी है लेकिन शव का अभी भी कोई पता नहीं चला है.
आपको बता दें कि, भरत साहू मूल रूप से अमेठी के जमो का रहने वाला था. लेकिन नौकरी के सिलसिले में वो यहाँ अपनी पत्नी के साथ चिनहट इलाके में सतरिख रोड के सविता विहार में रहता था और इंस्टा कार्ड प्रा.लि कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। 24 सितंबर की दोपहर को भरत 49 ग्राहकों का सामान पहुंचाने के लिए दफ्तर से निकला था. उसके देर रात तक न लौटने पर हब इंचार्ज आदर्श कोष्टा ने परिजन को जानकारी देने के साथ चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस के मुताबिक, ये वारदात देवा रोड स्थित बाबा अस्पताल के पास घर में अंजाम दी गई. जांच में यह भी सामने आया कि हिमांशु कनौजिया ने अपने फोन से मोबाइल ऑर्डर किए थे.
यह भी पढ़ें; बॉलीवुड के फेमस कलाकार गोविंदा के पैर में लगी गोली, जांच के लिए घर पहुंची मुंबई पुलिस