बहराइच; जिले में दहशत मचाने वाले आदमखोर तेंदुए को सोमवार की सुबह पकड़ लिया गया. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए मैकू पुरवा गांव के पास पिंजरा लगाया था. जिसमें वह कैद हो गया. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद वन विभाग की टीम और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के तहत आने वाले नौबना जंगल के किनारे बसे गांव मैकू पुरवा में बीते कुछ दिनों से एक तेंदुए की चहलकदमी थी. आदमखोर तेंदुआ ने कई लोगों पर हमलाकर उन्हें घायल कर दिया था. जिसके चलते ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल था.
तेंदुए की चहलकदमी की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार, सीओ हीरालाल कनौजिया, कोतवाल अमितेंद्र सिंह, ककरहा वन रेंज दारोगा अशोक कुमार सहित वन टीम गांव पहुंची. टीमें देर रात तक गांव में कैंप करती रहीं. स्पेशल टाइगर प्रोडक्शन फोर्स के साथ वन क्षेत्राधिकारी ककरहा डीपी कनौजिया मैकू पुरवा गांव पहुंचे.
वन्य जीव प्रभागीय अधिकारी बी. शिव शंकर ने बताया तेंदुए को पकड़ने के लिए रात में 9 बजे के करीब बकरी बांधकर पिंजरा लगाया गया था. सुबह 3 बजे के करीब तेंदुआ पिंजरे में बधी बकरी के शिकार के चक्कर में कैद हो गया. वन विभाग की टीम पिंजरे में कैद तेंदुए को रेंज कार्यालय ले गईं.
डॉक्टरों की टीम ने तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण किया. उच्च अधिकारियों को तेंदुए को पकड़ने की जानकारी दे दी गई है. उनके निर्देशानुसार तेंदुए को गांव से दूर जंगल में छोड़ा जाएगा. आदमखोर तंदुआ पकड़े जाने के बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.