बिजनौर; जिले में इंडी गठबंधन के बैनर तले आयोजित ‘संविधान मानस्तम्भ स्थापना’ कार्यक्रम में सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के बोल बिगड़ गए. उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की. इंशाअल्लाह हम आएंगे जरूर. सपा विधायक के इस भाषण का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सपा विधायक महबूब अली और बिजनौर के सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
सपा विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति पीडीए है. हर व्यक्ति पीडीए में है. सपा विधायक वे कहा कि हर व्यक्ति मुल्क में अमन चैन चाहता है. महबूब अली ने कहा कि हम भाईचारा के साथ रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम अमनपरस्ती से अधिक कुछ नहीं चाहते. सपा विधायक ने कहा कि आबादी बढ़ रही है मुसमानों की. अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा. आगे सत्ता में आ जाएंगे. इंशाअल्लाह हम आएंगे जरूर. सपा विधायक ने कहा कि मुगल भी 850 साल हुकूमत करके चले गए. आप (भाजपा) भी चले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद! रामपुर का रवि निकला राशिद, पीडिता को शादी के बाद पता चला फिर भी रिश्ता बचाया… अब लाखों लेके हो गया गायब
बता दें कि महबूब अली पहली बार साल 2002 में सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह दोबार 2007 में विधायकी का चुनाव जीते. 2012 में चुनाव जीत कर वह अखिलेश यादव की सरकार में रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री बने थे. इसके बाद महबूब अली ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी.