Haryana Assembly Elections; हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. इसी क्रम में आज सोमवार को सीएम योगी ने हरियाणा के हांसी और बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 2 जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
यही अंतर है ‘राम’ की संस्कृति और ‘रोम’ की संस्कृति में… pic.twitter.com/zvaXKN1spz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2024
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार खत्म हो गया है. रामलला अयोध्या में फिर से विराजमान हो गए हैं. लेकिन कांग्रेसियों को इससे दिक्कत है. सीएम योगी ने कहा कि यही अंतर है राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में. राम की संस्कृति में पला-बढ़ा व्यक्ति 500 वर्षों तक संघर्ष करता रहा. इसका परिणाम भी हमारे सामने है. आज प्रभु श्रीराम अयोध्या में फिर से विराजमान है.
यह भी पढ़ें; राहुल गांधी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बताया ‘नाच-गाना’ वाला समारोह, भाजपा ने कहा- ‘यही कांग्रेस की असली फितरत’
इस दौरान सीएम योगी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन रोम की संस्कृति में पले-बढ़े लोग जो दुभाग्य से अपने आप को एक्सीडेंटल हिंदू कहते हैं…वह कैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बर्दाश्त कर पाएंगे. वह कहते हैं कि जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, तब वहां पर नाच-गाना हो रहा था. सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों ने जिन्दगी भर हिंदुओं का अपमान किया. उन्होंने कहा कि यह लोग विदेश जाकर भारत का अपमान करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि जहां 140 करोड़ देशवासी रामलला के विराजमान होने से खुश है, वहीं कांग्रेस को इससे भी पीड़ा है.