नेपाल में पिछले कुछ दिनों से जारी तेज बारिश ने भारी तबाही बचाई है. बाढ़ और बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 192 लोगों की मौत हुई है. जबकि 94 लोग घायल और 30 लोग लापता हैं. यह जानकारी नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दी गई है. नेपाली गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने बताया कि बड़ी संख्या में बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. भारी बारिश के चलते नेपाल की बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
नेपाल में शनिवार से भारी बारिश के बाद भूस्खलन और बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 192 हो गई: गृह मंत्रालय https://t.co/aJG3ocB8DU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024
ऋषिराम तिवारी ने अनुसार, सरकार बाढ़ और भूस्खलन की घटना से घायल हुए लोगों और इस त्रासदी में फंस लोगों को प्राथमिकता दे रही है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होने बताया कि अब तक 4,500 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ मुफ्त में भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
भूस्खलन के चलते सड़कें क्षतिग्रस्त
नेपाल में जारी भारी बारिश और भूस्खलन के चलते सड़कें और हाई वे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसके कारण राजधानी काठमांडू की ओर जाने वाले कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. इन मार्गों पर हजारों की तादाद में लोग फंसे हुए हैं. हाई वे पर भूस्खलन के बाद पहाड़ों का मलबा गिर गया है. जिसे साफकर फिर से यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें; यूपी में बाढ़ से 11 जिलों की स्थिति खराब; CM योगी ने अधिकारियों साथ की बैठक, दिए यह निर्देश!
जलवायु परिवर्तन से एशिया में हो रही भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते पूरे एशिया में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है. नेपाल में बड़ी तादाद में सड़के और पुल ध्वस्त हो गए हैं. हजारों लोग इस संकट से प्रभावित हैं.