लखनऊ: यूपी में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित है. प्रदेश के 11 जिले सबसे अधिक बाढ़ की चपेट हैं. बाढ़ नियंत्रण व लोगों तक राहत एवं बचाव सामग्री पहुंचाने के लिए सीएम योगी ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों व जिले के डीएम के साथ बैठककर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, गोंडा, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर और गौतमबुद्धनगर जिले में सीएम योगी ने विशेष रूप से राहत एवं बचाव कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के निर्देशानुसार इन जिलों नें SDRF, NDRF, PAC की टीमों को तैनात किया गया है, ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके.
यह भी पढे़ें; शनिवार को भी UP में जारी रहा भारी बारिश का सिलसिला, मौसम वैज्ञानिकों ने इन जिलों को लेकर जारी किया अलर्ट!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में भारी बारिश के चलते नुकसान हुई किसानों की फसल का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अत्यधिक बारिश से लोगों के घिरे घरों और बाढ़ व वज्रपात के चलते अपने मवेशी गंवाने वाले किसानों को भी तत्काल वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं.