नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही ने एक युवक की जान लेली है. यहाँ खुले नाले में गिरकर डूबने की वजह से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-52 में घटी, जहां युवक खुले नाले में गिरकर अपनी जान गंवा बैठा. इस हादसे से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं मृतक के परिजन गहरे शोक में डूबे हुए हैं.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 35 वर्षित रोहित के रूप में हुई है. बताया जा रहा है वो फोन पर बात करते हुए जा रहा था और अचानक खुले नाले में जा गिरा। इस घटना ने नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि स्थानीय लोगों ने पहले भी कई बार खुले नालों की समस्या के बारे में शिकायत की थी. बारिश के मौसम में इन नालों के ओवरफ्लो होने से राहगीरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे प्राधिकरण पर दबाव बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोग अब प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Lucknow: ED अधिकारी बनकर UP में IAS अफसर से मांगे 5 करोड़, वीडियो कॉल से बनाई अश्लील वीडियो, FIR दर्ज