मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बांग्लादेशी पोर्न स्टार को ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम भारत में रिया उर्फ आरोही बर्डे है, जबकि उसकी असली पहचान बांग्लादेशी पॉर्न स्टार बन्ना शेख के रूप में हुई है. यह मामला तब सामने आया जब रिया के एक मित्र ने उसकी असली पहचान और बांग्लादेशी नागरिकता के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, रिया ने न केवल अपनी असली पहचान छिपाई, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवाए.
महाराष्ट्र पुलिस ने रिया बर्डे को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया है. उसके परिवार के सदस्यों, यानी उसकी माँ रूबी शेख, पिता अरविंद बर्डे, भाई रवींद्र उर्फ रियाज शेख, बहन रितु उर्फ मोनी शेख पर भी मामला दर्ज किया गया है.
रिया नहीं, असल में वो बांग्लादेश पॉर्न स्टार बन्ना शेख है
पुलिस ने बताया कि रिया का असली नाम बन्ना शेख है और वह बांग्लादेश की रहने वाली है. उसने और उसके परिवार ने भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया. इस मामले में उसकी मां, भाई और बहन को भी आरोपी बनाया गया है. रिया की मां, अंजली बर्डे उर्फ रूबी शेख ने खुद को पश्चिम बंगाल से होने का दावा करते हुए अमरावती के एक हिन्दू घराने के शख्स अरविंद बर्डे से शादी की थी. इस शादी का मकसद भारतीय नागरिकता प्राप्त करना था. अंजली उर्फ रूबी शेख ने अपने बच्चों के लिए भी फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए.
पहले भी वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार हो चुकी है रिया उर्फ बन्ना शेख
रिया पहले भी अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुकी थी. मुंबई पुलिस ने उसे पहले वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. इस बार पुलिस को रिया के दोस्त प्रशांत मिश्रा ने उसकी बांग्लादेशी नागरिकता के बारे में जानकारी दी, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने रिया और उसके परिवार के दस्तावेजों की जांच के बाद पाया कि सभी दस्तावेज फर्जी थे और उन्होंने इनका इस्तेमाल करके भारतीय नागरिकता हासिल की थी.
परिवार लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था
इस पूरे मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी संग्राम मालकर ने बताया कि रिया का परिवार लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था. जांच के दौरान पता चला कि रिया की मां और पिता फिलहाल कतर में रह रहे हैं. रिया ने पोर्न इंडस्ट्री और सी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है और उसे इंडस्ट्री में आरोही बर्डे के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने आरोपियों पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 479 (फर्जी दस्तावेज़ों का उपयोग), 34 (समान इरादे से किया गया अपराध) और विदेशी अधिनियम की धारा 14ए के तहत मामला दर्ज किया है.
किसने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने में मदद की पुलिस कर रही जांच
इस मामले ने न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में हलचल मचा दी है. बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों का फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रहना और भारतीय नागरिकता हासिल करने की कोशिश गंभीर चिंता का विषय है. पुलिस और जांच एजेंसियों को भी अब यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ऐसे मामलों की जांच तेजी से हो और अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस परिवार को किसने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने में मदद की थी.
ये भी पढ़ें: देश में मंकीपोक्स का तीसरा मामला सामने आने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, जारी की ये एडवाइजरी