लखनऊ: देश के जाने-माने आर्कियोलॉजिस्ट केके मोहम्मद ने काशी और मथुरा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि काशी-मथुरा से हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है. इसलिए मुसलमानों को बड़ा दिल दिखाते हुए अपना दावा छोड़ देना चाहिए. उन्होंने भारत की धर्मनिरपेक्षता का भी उल्लेख किया. केके मोहम्मद ने कहा कि भारत सिर्फ हिंदुओं की वजह से ही सेक्युलर देश है.
पुरातत्वविद केके मोहम्मद ने आगे कहा कि अगर भारत सेक्युलर देश है तो इसके लिए मुस्लिमों को हिंदुओं का आभारी होना चाहिए. क्योंकि मुसलमानों के लिए तो पाकिस्तान बना था. उन्होंन कहा कि अगर भारत में मुसलमानों की संख्या अधिक होती तो भारत की धर्मनिरपेक्षता को बचाए रख पाना मुश्किल हो जाता. पुरातत्वविद ने कहा कि जब भारत स्वतंत्र हुआ तो मुस्लिमों के लिए अलग देश पाकिस्तान बना. जबकि हिंदुओं को भारत दिया गया था. हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि हिंदुओं ने भारत को हिंदुराष्ट्र नहीं बनाया.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में CM योगी ने 2 बड़ी चुनावी रैलियों को किया संबोधित, कहा- ‘अब यहां टेररिज्म नहीं “टूरिज्म” आ रहा है’
उल्लेखनीय है कि केके मोहम्मद ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद के दौरान विवादित परिसर का सर्वेक्षण किया था. इस दौरान उन्हें भूमि के पश्चिमी भाग में एक प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले थे, जिसका निर्माण 10वीं व 11वीं शताब्दी के मध्य गुर्जर-प्रतिहार राजवंश के शासन काल में हुआ था.