बहराइच; जिले में अभी भेड़ियों का कहर थमा नहीं है. बीती गुरुवार की रात मां के साथ सो रहे मासूम बच्चे पर भेड़िए ने हमला कर दिया. हालांकि, इस दौरान घर वालों की सक्रियता से उसकी जान बच गई. वहीं, दूसरी घटना में अपनी बहन के साथ सो रही एक 5 वर्षीय बच्ची पर भेड़िए ने हमला किया.
बता दें कि बीते गुरुवार की रात थाना हरदी क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव में 6 वर्षीय आरुष अपनी मां फूलमती के साथ सो रहा था, तभी भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान भेड़िया मासूम को अपनी ओर खींच रहा था, तभी मां फूलमती की आंख खुल गई. उसने चिल्लाना प्रारंभ किया, जिसके बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए. इसी बीच भेड़िया मौका पाकर भाग गया.
फिलहाल घायल अवस्था में आरुष को महसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, अगर दूसरी घटना की बात करें तो, इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले तीरथ की 5 वर्षीय पुत्री ममता पर भेड़िए ने हमला किया. ममता पर भेड़िए ने तब हमला किया, जब वह घर में अपनी बहन के साथ सोई हुई थी. फिलहाल उसे भी उपचार के किए अस्पताल ने भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: बहराइच में मिले अल्फा भेड़िया के पगचिन्ह, वन विभाग हुआ एक्टिव
बदा दें कि जिले में अब तक 5 भेड़ियों को वन विभाग पकड़ चुका है. जबकि छठे अल्फा भेड़िए की तलाश जारी है. 48 घंटे पहले अल्फा भेड़िए ड्रोन में कैद हुआ था, जिसके बाद वन विभाग ने उसकी तलाश तेज कर दी थी. लेकिन इसी बीच भेड़िए ने 6 साल के आरुष और 5 वर्षीय ममता पर हमला कर दिया.