रामनगर/ कठुआ; जम्मू कश्मीर में विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान को लेकर भाजपा ने अपने प्रचारकों की फौज उतार दी है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को सीएम योगी ने प्रदेश के रामनगर और कठुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. सीएम योगी ने यहां 2 विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि यूपी से आया हूं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की क्या ताकत होती है, अगर इसको देखना है तो यूपी को देखिए. यहां 500 वर्षों बाद रामलला अपने घर में विराजमान हुए हैं. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग राममंदिर निर्माण में बाधक थे, कहते थे खून की नदियां बहेंगी…उनको न कफन मिला न दो गज जमीन नसीब हो पाई. सीएम ने कहा कि जो डबल इंजन सरकार के चलते यूपी में विकास हुआ, उसी विकास का हकदार जम्मू कश्मीर भी है.
पीडीपी, एससी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कौन लोग हैं वे जिन्होंने इस धरती के स्वर्ग को मजहबी उन्माद के पाप का गोदाम बना दिया? इन लोगों ने परिवारवाद और आतंकवाद को पनपाया. सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों ने कहा था कि अगर धारा 370 हटेगी तो खून की नदिया बहेंगी, लेकिन ठीक इसके विपरीत हुआ. धारा 370 और 35ए हटने के बाद प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पीडीपी और एनसी ने यहां के युवाओं के हाथों में टैबलेट की जगह तमंचा पकड़ाया. लेकिन, मोदी जी की सरकार ने जम्मू कश्मीर के युवाओं के हाथों में टैबलेट देकर रोजगार देने का काम किया है.
विपक्षियों पर बमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग करते हैं कि धारा 370 को फिर से वापस लाएंगे. वह लोग प्रदेश में आतंकवाद, परिवारवाद की आग में फिर से धकेलना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था. उन्होंने नारा दिया था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे.
सीएम योगी ने धारा 370 हटाने के बाद के कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि आज यहां पर टेररिज्म नहीं टूरिज्म आ रहा है. आज कश्मीर में सामूहिक नरसंहार नहीं, जी-20 के समिट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीडीपी, एनसी और कांग्रेस की तीकड़ी तिकड़मबाजी करके यहां भ्रष्टाचार और अराजकता को फैलाती थी.