लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक लॉ स्टूडेंट को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए युवक ने कबूल किया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करता था. बाद में चोरी के पैसों से वह अपनी गर्लफ्रेंड को महंगी-महंगी चीजें दिलाता था.
आशिक मिजाज चोर को गिरफ्तार करने का पूरा मामला गोमतीनगर का है. यहां बीते कई दिनों से एमआर गोमती ग्रीन्स में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन प्रारंभ की तो पता चला की अब्दुल हलीम नाम का एक युवक संदिग्ध है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जौनपुर का रहने वाला है. वर्तमान में वह लखनऊ में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा है.
युवक ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करता है. उसकी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट, क्लब जाना, मूवी देखना, महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाना, आई फोन आदि पसंद है. उसी के शौक को पूरा करने के लिए उसे चोरी करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक; मेरठ में टॉफी देने के बहाने ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी 15 वर्षीय किशोर, POCSO एक्ट में मुकदमा दर्ज
डीसीपी साउथ जोन केशव कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से आभूषण और नकदी भी बरामद की गई है. युवक चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह लखनऊ में रहकर वकालत की पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.