लखनऊ: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और और कहा कि भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक परंपराएं दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल रही हैं. विश्व पर्यटन दिवस पर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं विश्व पर्यटन दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर कहा, “…उत्तर प्रदेश आज पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को अपनी ओर पर्यटन की दृष्टि से लुभाने में सफल हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में गत वर्ष उत्तर प्रदेश में 46… pic.twitter.com/B47PKiChD5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2024
मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश में भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक परंपराओं से जुड़े स्थान न केवल देश बल्कि पूरे विश्व को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षित करने में सफल रहे हैं.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि पिछले साल 46 करोड़ पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया. पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पिछले साल 46 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक और इको-टूरिज्म या हेरिटेज पर्यटन के स्थलों का दौरा किया.
ये पर्यटक सिर्फ पर्यटन के लिए ही उत्तर प्रदेश नहीं आते, बल्कि वे यूपी में रोजगार सृजन में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं.” उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि राज्य आज अपनी गुणवत्तापूर्ण कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है. यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “आज यूपी अपनी गुणवत्तापूर्ण कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है – चाहे वह सड़क संपर्क हो, ट्रेन संपर्क हो, हवाई संपर्क हो या जलमार्ग संपर्क हो, आज हमारे पास ये सभी उपलब्ध हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं आपको प्रयागराज महाकुंभ 2025 के बारे में भी याद दिलाना चाहूंगा जो मकर संक्रांति 2025 से शुरू होगा और 26 फरवरी, 2025 तक जारी रहेगा. हमारा मानना है कि दुनिया भर से 40 करोड़ श्रद्धालु इसमें भाग लेंगे.
बता दें हर साल 27 सितंबर को भारत और दुनिया भर में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है.