वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार सुबह जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पुलिस ने कैब लूट के आरोपी को जखमी हालत में दबोच लिया है. मुठभेड़ की घटना राजातालाब के जक्खिनी रोड पर सुबह हुई. पुलिस को बदमाशों के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान बदमाश भी आ रहे थे, पुलिस से घिरने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
बदमाशों ने भागने की कोशिश की और हो गई मुठभेड़
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ADCP गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया, 23 सितंबर को 3 बदमाशों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन (पूर्व नाम मुगलसराय जंक्शन) से कैब बुक की और राजातालाब इलाके में ड्राइवर से मारपीट कर कैब लूट ली थी. पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश जक्खिनी रोड से भागने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए संदिग्ध वाहन की चेकिंग शुरू की. बदमाशों का वाहन कीचड़ में फंस गया, जिससे वे भागने लगे.
भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश, जिसका नाम राजकुमार बताया जा रहा है, के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी संदीप फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि ये बदमाश पहले भी इसी तरह की कार लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं.
फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं. पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है ताकि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.