लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में 6 सीटें जीतने से उत्साहित कांग्रेस ने सपा के सामने बड़ी डिमांड रख दी है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सपा से यूपी विधानसभा उपचुनाव में 5 सीटें मांगी हैं. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी की मजबूती को देखते हुए अखिलेश यादव के सामने 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की डिमांड रखी है.
बता दें कि हाल ही में यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने 50-50 वाला फॉर्मूले रखा है. कांग्रेस चाहती है कि 2022 के चुनाव में भाजपा व उनके सहयोगी दलों के प्रत्याशी जिन सीटों पर चुनाव जीते थे, उन पर वह अपने प्रत्याशी उतारे. जबकि सपा की जीती सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी उतारे.
यह भी पढ़ें; UP विधानसभा उप चुनाव में Congress कर रही बड़ा दावा, 2022 का हाल जानकर दंग रह जाएंगे आप!
मीडिया से बात करते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सपा और कांग्रेस मिलकर विधानसभा का उप चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की कोर कमेटी ने उन 5 सीटों का चयन किया, जिस पर भाजपा के विधायक रहे हैं. इन सभी 5 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है. बाकी 5 सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी उतारे, इन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सपा की मदद करेंगे.
2022 में कांग्रेस के लिए कैसा रहा था यूपी विधानसभा चुनाव?
2022 का यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए सबसे बुरी यादों में से एक है. करीब 400 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस के सिर्फ 2 ही विधायक जीत पाए थे. तब रामपुर खास सीट से आराधना मिश्रा मोना और फरेंदा सीट से वीरेंद्र चौधरी ने जीत दर्ज की थी. वहीं, पार्टी का वोट शेयर 2.33 रहा था.