लखनऊ: आज देशभर में अंत्योदय’ व ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. अनावरण कार्यक्रम के पश्चात सीएम योगी ने उनकी जीवन यात्रा पर भी प्रकाश डाला.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने आज से 70 वर्ष पहले भारतीय राजनीति को जो ‘दृष्टि’ दी, वह आज भी प्रासंगिक बनी हुई है… pic.twitter.com/kFRHBdM97U
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 25, 2024
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी स्मृतियों को नमन करता हूँ. इस अवसर पर प्रदेश की जनता की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि एक ओर जहां पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हम उनका स्मरण कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने पंडितजी की जयंती को अपने सदस्यता अभियान की तिथि के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि आज से 60-70 साल पहले पंडितजी ने अपने विचारों से जो जीवन दृष्टि भारतीय राजनीति को दी उनका चिंतन आज भी किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि उनका चिंतन गांव, गरीब, किसान, दबे-कुचले समाज से जुड़े लोग और महिलाओं को स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर करने की एक दृष्टि है.
यह भी पढ़ें: खाद्य पदार्थों में पेशाब-थूक मिलाने वाली घटनाओं का CM योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए यह निर्देश!
सीएम योगी ने कहा कि समाज के सबसे नीचे पायदान पर खड़े, व्यक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने का जो उनका पैनाम था, वह सराहनीय है. सीएम ने कहा आज उन्हीं के विचारों का परिणाम है कि देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है. इसी का परिणाम है कि देश के 12 करोड़ घरों में शौचालय बन जाते हैं, इसी का परिणाम है कि 10 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर मिल जाते हैं. 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान मिल जाता है. यही दृष्टि है कि समग्र विकास के माध्यम से देश को आगे बढ़ाना.