मुरादाबाद; जिले में भ्रष्टाचार का एक नया मामला उजागर हुआ है. यहां बिलारी कोतवाली में तैनात सिपाही कौशल कुमार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. जाल बिछाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने सिपाही कौशल को उस समय अरेस्ट किया, जब वह पीड़ित से 15 हजार की रिश्वत ले रहा था. आरोपों से बचने के लिए सिपाही ने पैसे जमीन पर फेंक दिया.
#विजिलेंस_डिपार्टमेंट बधाई के पात्र हैं।#मुरादाबाद जनपद में 15 हज़ार की घूस लेते जवान कौशल गिरफ्तार।
मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर उप निरीक्षक रवि प्रकाश ने मांगी थी रकम।
पीड़ित का आरोप है कि उपनिरीक्षक रवि प्रकाश ने की थी रुपए की मांग।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि… pic.twitter.com/3TE78bW1IO
— ADV ANIL DEWARVA अधिवक्ता अनिल देवरवा (@Dewarva) September 25, 2024
पीड़ित का आरोप है कि एक मामले से नाम निकालने के लिए विवेचक दारोगा रवि प्रकाश ने उससे रिश्वत की मांग की थी. यह सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मजबूर होकर पीड़ित ने रिश्वत की पहली किश्त 5 हजार रुपये उप निरीक्षक रवि प्रकाश को दी. बाद में रिश्वत की दूसरी किश्त 15 हजार रुपये सिपाही कौशल को देने थे. पीड़ित ने थाने के गेट पर 15 हजार रुपये सिपाही दिया. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने सिपाही को रंगे हाथों पकड़ लिया.
सिपाही और SI पर मामला दर्ज
सिपाही के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल कुंदरकी थाने में तैनात आरोपी दारोगा रवि प्रकाश व सिपाही कौशल कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्जकर लिया गया है. आरोपी सिपाही मेरठ के कमालपुर मवाना का निवासी है. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद से दारोगा फरार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Moradabad: 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए SDM का बाबू सचिन शर्मा रंगे हाथों गिरफ्तार, Video Viral
पीड़ित ने ब्याज पर लिया था कर्ज
पीड़ित का कहना है कि आरोपी सिपाही ने उसे रिश्वत देने के लिए इस कदर प्रताड़ित किया कि उसे मजबूरी में ब्याज पर पैसे लेने पड़े. पीड़ित ने बताया कि उसके भाई के इलाज में इतने पैसे खर्च हो गए हैं कि पूरा घर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. लेकिन, सिपाही द्वारा रिश्वत देने के लिए जब बार-बार कहा गया, तो उसे मजबूरी में ब्याज पर पैसे उधार लेने पड़े.