बलरामपुर; यूपी पुलिस के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है. बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी की 8 करोड़ 24 लाख की कीमती 21 संपत्तियों को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है. यह संपत्ति अनवर हाशमी और उनकी पत्नी रोजी सलमा के नाम पर दर्ज हैं.
ED द्वारा कब्जे में ली गई संपत्ति बलरामपुर, गोंडा और लखनऊ में हैं. जिन संपत्तियों को कब्जे में लिया गया है, उनमें से कमर्शियल प्लॉट, फार्म हाउस और कीमती फ्लैट हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर पर गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद उस की 100 करोड़ की संपत्ति पहले ही जब्त हो चुकी है.
यह भी पढ़ें; गाजीपुर: RPF सिपाहियों की हत्या में फरार 1 लाख का इनामी बदमाश जाहिद पुलिस एनकाउंटर में ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ( ED) को जांच के दौरान हाशमी व उसके कई करीबियों के कई लैंड डील के फर्जी कागजात भी प्राप्त हुए हैं. कहा जा रहा है कि ईडी ने हाशमी की अब तक जितनी भी संपत्तियों को कब्जे में लिया है, उनके लेनदेन का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है. साथ ही जांच की जा रही है कि आखिर सपा के पूर्व विधायक हाशमी और उसके करीबियों के पास इतना पैसा कहां से आया. और जिन लोगों ने जमीन बेची उनका आरिफ अनवर हाशमी से कितना पुराना रिश्ता है.