गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस और SFT की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश जाहिद को मार गिराया गया है. बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू बिहार के पटना का रहने वाला था. बदमाश मोहम्मद जाहिद आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान सोमवार देर रात दिलदारनगर थाना क्षेत्र में हुई.
एनकाउंटर के दौरान जाहिद को गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जाहिद एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हुआ था, जो शराब तस्करी में लिप्त था. 19 अगस्त को इसी गिरोह के बदमाशों ने आरपीएफ के दो सिपाहियों के साथ मारपीट कर उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.
जाहिद इस जघन्य अपराध के बाद से फरार था और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत थी. आखिरकार, इस मुठभेड़ में उसकी मौत के साथ इस मामले का एक महत्वपूर्ण मोड़ आ गया. पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई ने न केवल सिपाहियों की हत्या में न्याय की दिशा में कदम बढ़ाया, बल्कि अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ भी एक कड़ा संदेश भेजा है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में कोका-कोला फैक्टी के हिंदू कर्मचारियों के हाथ पर बंधा कलावा काटा गया, वीडियो वायरल