नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सेना की स्पेशल ट्रेन को निशाना बनाकर बड़ा हादसा करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में रेलवे कर्मचारी मोहम्मद साबिर अली को सेना की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साबिर ने नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर रखकर विस्फोट की योजना बनाई थी. यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में सेना के जवान सवार थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए NIA, ATS और RPF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सघन जांच शुरू की.
आरोपी की पहचान रेल कर्मचारी मोहम्मद साबिर अली के रूप में हुई
बता दें, 18 सितंबर को बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर पाए गए. इनका मकसद सेना की ट्रेन को निशाना बनाना था. हालांकि, समय रहते अधिकारी अलर्ट हो गए और ट्रेन को सागफाटा स्टेशन पर ही रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद साबिर अली के रूप में हुई है, जो रेलवे में मेट (गश्ती कर्मचारी) के पद पर तैनात है. पुलिस की पूछताछ में साबिर ने कबूल किया कि उसने नशे की हालत में यह साजिश रची थी. उसे 18 सितंबर की रात गिरफ्तार कर लिया गया.
साबिर ने डेटोनेटर चुराकर ट्रैक पर बिछाए
जांच में खुलासा हुआ कि साबिर ने डेटोनेटर चुराए थे और ट्रैक पर बिछाए थे. वहीं, एक अन्य कर्मचारी से पूछताछ हो रही है.शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि साबिर पूर्व में सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) से जुड़ा हो सकता है. इस एंगल से भी मामले की जांच जारी है.
आरोपी मोहम्मद साबिर अली को बीते दिन को खंडवा सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे कोर्ट ने 25 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.
समय रहते लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
यह घटना तब सामने आई जब सेना की स्पेशल ट्रेन जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी. ट्रैक पर लगाए गए डेटोनेटर फटने से पहले ही अधिकारी सतर्क हो गए और ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया, जिससे सेना के जवानों की जान बच गई.