कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जाली नोट छापने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस गिरोह का सरगना सपा नेता रफी खान उर्फ बबलू है. रफी खान वर्तमान में समाजवादी पार्टी की विंग लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जैसे बड़े ओहदे पर है. पुलिस ने मास्टरमाइंड रफी खान के साथ उसके 10 साथियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, अभी 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. मौके से पुलिस ने जाली नोट छापने के उपकरण सहित 5.62 लाख की नकली करेंसी भी बरामद की है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: कुशीनगर SP संतोष मिश्रा ने कहा, “कुशीनगर में जाली नोटों के साथ सौदा करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पांच लाख से ज़्यादा जाली नोट और एक लाख से ज़्यादा नकद बरामद हुए हैं। 10 तमंचे, इस्तेमाल किए हुए 12 कारतूस, 30… https://t.co/0bwqRisGG2 pic.twitter.com/ADsfbH98UJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2024
पुलिस ने गिरोह के सरगना सपा नेता रफी खान उर्फ बबलू के साथ-साथ कुल 10 आरोपी परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, शेख जमालुद्दीन, रेहान खान उर्फ, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलूसद्दाम, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, औरंगजेब, मोहम्मद रफी, हाशिम खान, और सिराज हशमती, नौशाद खान को भी गिरफ्तार किया है.
यह सभी आरोपी नोट छापने के साथ-साथ यूपी, बिहार और नेपाल में नकली करेंसी को खपाने का भी कार्य करते थे. पुलिस ने बताया की अभी 4 आरोपी फरार हैं. जिनका नाम बिहार के सिवान निवासी जितेंद्र यादव, गोपालगंज निवासी मनीष कुमार सहित 2 अन्य आरोपी हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इनकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
जाली नोटों के साथ देसी तमांच व बम भी बरामद
पुलिस ने बताया की इस जाली नोट छापने वाले गिरोह का सरगना सपा की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रफ़ीक खान उर्फ बबलू है. इसी की सरपरस्ती में जाली नोट छापने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. जाली नोटों को नेपाल के रास्ते यूपी, बिहार व आसपास के इलाकों में खपाया जा रहा था. छापामारी के दौरान पुलिस ने कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र से स्कैनर प्रिंटर के साथ 5.62 लाख की जाली करेसी, 1.10 लाख की असली नोट, 3 हजार नेपाली रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने 10 देसी तमंचा, 4 सुतली बम, 26 जाली दस्तावेज और 2 नेपाली सिम भी बरामद किए हैं.