नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डुओं में कथित रूप से पशुओं की चर्बी मिलाने के मामले की जांच की मांग की है। सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक समिति गठित करने का अनुरोध किया है, जो इस मामले की जांच करे।
इस याचिका में भगवान श्री वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति तिरुमाला मंदिर के लड्डुओं में घटिया सामग्री और पशु की चर्बी मिलाने के गंभीर आरोपों की जांच की मांग की गई है। इसके साथ ही, याचिका में मंदिर के प्रसाद की गुणवत्ता की आंतरिक जांच करने का भी आग्रह किया गया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रसाद बनाने में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं, जैसे घी के स्रोतों की जांच का निर्देश जारी करने की भी मांग की है।
याचिका में आंध्र प्रदेश सरकार से विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह भी किया गया है ताकि इन आरोपों की सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके। इससे पहले इस मामले में हिन्दू सेना के अध्यक्ष ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ऐसी ही मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अगले हफ्ते में सुनवाई हो सकती है।