मीरजापुर: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों का अभी भले ही ऐलान न हुआ हो. लेकिन सीएम योगी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. आज सीएम योगी उपचुनाव वाले मझवां विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जिले वासियों को 764. 97 करोड़ की लागत से संपन्न होने वाली 127 परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण, स्मार्टफोन और टेबलेट का भी वितरण किया. सीएम योगी ने वहां मौजूद विशाल जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
माँ विंध्यवासिनी की पावन धरा जनपद मीरजापुर में आज ₹765 करोड़ लागत की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास तथा ₹6.50 करोड़ की लागत के मत्स्य आहार प्लांट की स्थापना के लिए प्रथम किस्त के रूप में ₹3.90 करोड़ अनुदान के संवितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर… pic.twitter.com/9lBvSgbFb7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2024
सीएम योगी ने लोगों से कहा आपने पिछले साढ़े सात सालों में बदलते भारत और उत्तर प्रदेश को देखा है. मोदी जी के नेतृत्व में हम लोग विकसित और समृद्ध भारत के साथ आगे बढ़ रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि एक ओर विकास है तो दूसरी ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. गरीब, पीड़ित, दलित, वंचित सभी के चेहरे पर खुशी लाने का काम हमारी सरकार कर रही है.
विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी
सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग जाति का नंगा खेल खेलते हैं. समाज को लड़ाने का काम करते हैं. यह वही लोग हैं जो अपराधियों और माफियाओं के सामने गिड़गिड़ाते थे और नाक रगड़ते. अब जब प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ रहा है, तो उन्हें बेचैनी हो रही है. यह लोग बैरियर बनकर फिर से खड़ा होना चाहते हैं.
जाति का खेल खेलने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता… pic.twitter.com/s95tZDlTGd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2024
सीएम योगी ने कहा कि याद रखना वर्तमान को तो ठीक करना ही करना है, साथ ही आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के बारे में भी सोचना है. ताकि कोई माफिया फिर से आपकी व्यवस्था पर हावी न होने पाए. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने जो सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है, उस अभियान को हमें आगे बढ़ाने का काम करना है.
मां विंध्यवासिनी के किए दर्शन
विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी मीरजापुर के प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.
#WATCH मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्यवासिनी धाम का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/fH3LZhjDGx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2024