लखनऊ; यूपी पर अभी यागी तूफान का संकट बना हुआ है. आज शुक्रवार को सुबह से प्रदेश के कई जिलों में आसमान पर बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते मौसम शुष्क बना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले 48 घंटों तक मौसम की स्थिति यही बनी रहेगी. इस अवधि के बाद कई जिलों में हल्की से भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है.
मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 48 घंटों के बाद दक्षिणी पश्चिमी मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा. जिससे सितंबर के अंतिम सप्ताह में जोरदार से हल्की बारिश होने की आशंका बनी हुई है. यूपी के जिन 15 जिलों में बारिश होने के आसार हैं उसमें सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, महोबा, मैनपुरी, ललितपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर आदि जिलों का नाम शामिल है. यहां हल्की बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका बनी बनी हुई है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस वर्ष यूपी में सामान्य से 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अनुमान के हिसाब से इस वर्ष 723 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थे. लेकिन प्रदेश में 1 जून से 22 सितंबर मानसून सक्रिय रहा. इस दौरान 680 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. जो सामान्य से 6 प्रतिशत कम है.
यह भी पढ़ें; बारिश, बाढ़-सूखा, बादल फटने…और वज्रपात पर भारतीय मौसम वैज्ञानिकों का होगा कंट्रोल, विकसित हो रही नई तकनीकी
यूपी के आगरा, औरैया, एटा, हाथरस में अबकी बार सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि जौनपुर, कुशीनगर, शामली, मऊ जिले में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.