अमेठी: सुल्लानपुर लूटकांड में शामिल एक और इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया. एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम की आज सोमवार को उन्नाव के कोलुहागाड़ा के समीप अनुज सिंह के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें वह मार गया. बदमाश अनुज सिंह पर एक लाख का इनाम था. एनकाउंटर में मारे गए अनुज सिंह के पिता धर्मराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.
धर्मराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में धर्मराज सिंह यह कह रहे हैं कि ‘चलो अखिलेश यादव जी की इच्छा तो पूरी हो गई…ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया.’ धर्मराज सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सुल्तानपुर डकैती कांड में आज उन्नाव में हुए एनकाउंटर में मारे गए आरोपी अनुज सिंह के पिता धर्मराज सिंह का बड़ा बयान –
धर्म राज सिंह ने कहा अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई … pic.twitter.com/aq6971L3Ag
— 𝐒𝐮𝐤𝐡𝐛𝐢𝐫 𝐑𝐚𝐰𝐚𝐭 𝐉𝐨𝐮𝐫𝐧𝐚𝐥𝐢𝐬𝐭 (@SukhbirRaw43437) September 23, 2024
धर्मराज सिंह ने यह बयान तब दिया जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाएं हैं कि इस सरकार में जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर किए जाते हैं. धर्मराज सिंह ने कहा कि जिन के खिलाफ 35 से 40 मामले दर्ज हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा. जिसके ऊपर 2-4 केस हैं पुलिस उसका एनकाउंटर कर रही है.
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर लूटकांड: मंगेश यादव के बाद 1 लाख का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में ढेर, एक आरोपी फरार
उल्लेखनीय है कि सुल्लानपुर लूटकांड मामले में शामिल मंजेश यादव नाम के एक बदमाश को एसटीएफ ने पहले ही मार गिराया था. जिसे बाद प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई थी. अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रदेश सरकार जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर करवाती है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बाद में मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मंजेश यादव के परिजनों से भी मुलाकात की थी.