बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक 29 वर्षीय हिंदू महिला का शव कई टुकड़ों में फ्रिज में रखा मिला है. मृतक महिला मूलरूप से नेपाल की रहने वाली बताई जा रही है. व्यक्तिगत कारणों के चलते वह अपने पति और बच्चों से अलग रहती थी. मृतक महिला के पति ने हत्या करने की आशंका उसके प्रेमी अशरफ पर जताई है. पीड़ित पति ने बताया कि अशरफ उत्तराखंड का रहने वाला है. वर्तमान में वह नेलमंगला में एक सैलून की दुकान पर नाई का काम करता है.
मृतक महिला के पति ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि उसकी पत्नी ( मृतका) जिस घर में रहती थी, उस घर के मालिक ने शुक्रवार को फोन कर मुझे जानकारी दी कि पहली मंजिल से दुर्गंध आ रही है. पति ने बताया कि यह जानकारी मिलने के बाद मैंने अपनी सास को बताया. पति ने कहा कि शनिवार को जब मेरी सास वहां पहुंचीं तो उन्होंने फ्रीज के पास कीड़े देखे. जिसके बाद उन्होंने जब फ्रिज खोला तो, उन्होंने अंदर कई टुकड़ों कटी हुई लाश देखी. यह देखकर वह भयभीत हो गईं.
मृतका के प्रेमी अशरफ पर हत्या का संदेह
मृतका के पति ने आगे कहा कि उसकी पत्नी के उत्तराखंड निवासी अशरफ के साथ अवैध संबंध थे. अशरफ नेलमंगला में रहकर एक सैलून पर काम करता है. पीड़ित पति ने आशंका जताते हुए कहा कि उसकी पत्नी की हत्या और शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखने का काम अशरफ का हो सकता है. क्योंकि मृतका ने कुछ दिनों पहले अशरफ के खिलाफ शेषाद्रिपुरम थाने में ब्लैकमेल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
9 महीने पहले पति-पत्नी हुए थे अलग
मृतका के पति ने बताया कि हमारी शादी के 6 साल हो चुके थे. लेकिन मतभेदों के कारण पिछले 9 महीनों से हम दोनों अलग-अलग रह रहे थे. पीड़ित पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को 25 दिन पहले देखा था, जब वह अपनी बीमार पुत्री को देखने मेरे दुकान पर आई थी.
हरकत में आई पुलिस
फ्रिज में कई टुकड़ों में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया है. मृतका के करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही 150 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस मृतका का फोन और शव को टुकड़ों-टुकड़ों में काटने वाले हथियार को बरामद करने के प्रयास में जुटी है. संदेह है कि हत्यारा मोबाइल और आलाकत्ल को अपने साथ ही ले गया है.