लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहान रोड योजना में दुबई और कतर की तर्ज पर एक अत्याधुनिक एजुकेशनल सिटी बनाई जाएगी, जहां प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक सभी सुविधाएं एक ही जगह पर होंगी। इस एजुकेशनल हब के लिए 785 एकड़ की योजना में 103 एकड़ जमीन आरक्षित की जाएगी। यह परियोजना उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन हब बनने जा रही है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विकसित किया जाएगा। ये योजना उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षा में सुधारों की नीति को चरितार्थ करने के लिए LDA ने विकसित किया है।
एजुकेशनल सिटी का विकास
दुबई और कतर की एजुकेशनल सिटी की तर्ज पर विकसित की जाने वाली इस योजना में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा की सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। साथ ही, फैकल्टी के लिए पास में ही ग्रुप हाउसिंग के भूखंड विकसित किए जाएंगे। मोहान रोड योजना में कुल आठ सेक्टर होंगे, जहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शॉपिंग सेंटर, बरात घर, और वेंडिंग जोन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ग्रिड पैटर्न पर आधारित इस योजना में बड़े चौराहों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोटरी भी बनाई जाएगी।
खरीदारों के लिए सुविधाएं
शिक्षण संस्थानों के लिए एक ही जगह पर 103 एकड़ भूमि दी जाएगी। इसके अलावा, 2532 आवासीय भूखंड और ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखंड भी होंगे। इस परियोजना के तहत भूमि खरीदने वालों को 25% भुगतान पर कब्जा दिया जाएगा, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में आर्थिक बाधाएं न आएं। खरीदारों के लिए कंसोर्टियम समझौते और ज्वॉइंट वेंचर का भी विकल्प रहेगा।
उच्चस्तरीय बैठक में योजना की समीक्षा
इस योजना का खाका लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के पारिजात सभागार में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में खींचा गया। बैठक में मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार केवी राजू, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे। LDA उपाध्यक्ष ने इस दौरान योजना का विस्तृत प्रेजेंटेशन भी दिया।
यह एजुकेशनल सिटी उत्तर प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में एक बड़ी क्रांति साबित हो सकती है, जहां सभी शैक्षणिक आवश्यकताओं को एक ही स्थान पर पूरा किया जाएगा, जिससे छात्रों और शिक्षकों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: बांटने वाली ताकतों से सावधान रहें; CM योगी ने किया समाज से एकजुट होने का आह्वान