लखनऊ: दो दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेनों को निशाना बनाने की 3 बड़ी साजिशें सामने आई हैं, जिनमें मध्य प्रदेश, पंजाब के बठिंडा और उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़े हादसे होते-होते टल गए। इन घटनाओं में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर (विस्फोटक), LPG गैस सिलेंडर और लोहे के सरिये मिले हैं। ये घटनाएं रेलवे सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं।
पंजाब में रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिये मिले
आज यानी सोमवार सुबह पंजाब के बठिंडा में भी एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टल गई। यहां बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर लोहे के 9 सरिये रखे मिले हैं, जिससे मालगाड़ी को सिग्नल नहीं मिल पाया। रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिये की सूचना के बाद मालगाड़ी को रोकना पड़ा, जिससे हादसा टल गया। रेलवे पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को लेकर सुरक्षा उपाय और सख्त कर दिए हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।
#WATCH | Bathinda, Punjab: Iron rods were recovered from the Bathinda-Delhi railway track in Bathinda yesterday
“…9 iron rods have been recovered from the spot. GRP (Government Railway Police) has registered a case against an unknown person and further investigation is being… pic.twitter.com/2FerTtAqrO
— ANI (@ANI) September 23, 2024
MP में सेना की स्पेशल ट्रेन को निशाना बनाने की साजिश
वहीं, इससे पहले मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर एक-एक मीटर के अंतराल पर डेटोनेटर (विस्फोटक) रखे गए थे। इस ट्रैक से जम्मू कश्मीर से तिरुवनंतपुरम जा रही सेना की एक स्पेशल ट्रेन को गुजरना था, जिसमें सैनिक और सैन्य हथियार ले जाए जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन के गुजरते वक्त कुछ डेटोनेटर पटाखों की तरह फट गए, जिसकी आवाज सुनते ही लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और ट्रेन को रोक दिया। सेना और रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक की जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया और रेलवे ट्रैक पर लगे डेटोनेटरों को हटाया गया।
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व CEO सतीश कुमार ने बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पाए जाने पर कहा, “हमारे सभी रेलवे कर्मचारी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं… NIA, ATS, सिविल पुलिस सभी काम कर रही है… जांच जारी है, जांच पूरी होने दें, जांच रिपोर्ट आने… pic.twitter.com/rIwUQEql4T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
रेलवे और पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह किसी शरारती तत्व या साजिशकर्ता का काम हो सकता है। मामले की जांच चल रही है, और एक गैंगमैन को हिरासत में लिया गया है, जिस पर शराब के नशे में ऐसा करने का आरोप है।
कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला छोटा LPG सिलेंडर
तीसरी घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई, जहां प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक छोटा LPG गैस सिलेंडर रखा हुआ मिला। लोको पायलट ने समय रहते सिलेंडर को देख लिया और ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। जांच में पाया गया कि सिलेंडर 5 लीटर का खाली सिलेंडर था। सिलेंडर के पास बीयर की कैन और एक खाली बोतल भी पाई गई, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। यह इस महीने की तीसरी घटना है जब कानपुर में रेलवे सेवा को बाधित करने की कोशिश की गई है। इस साल के अगस्त महीने से उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब छह प्रयास किए जा चुके हैं।
कानपुर में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश…एक बार फिर से ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश…लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर देख लगाया इमरजेंसी ब्रेक… कानपुर प्रयागराज ट्रैक पर रखा गया सिलेंडर… pic.twitter.com/AI6cC4PW0q
— Vinod Kumar Mishra (@vinod9live) September 22, 2024
कानपुर में तीसरी बड़ी साजिश नाकाम हुई
कानपुर-झांसी रूट पर बोल्डर, कासगंज रेलवे लाइन पर एलपीजी सिलिंडर के बाद रविवार को हावड़ा रूट पर छोटा सिलिंडर रखकर ट्रेन पलटाने की तीसरी बड़ी साजिश नाकाम हुई है।जांच एजेंसियों को अंदेशा है कि कहीं ये घटनाएं किसी बड़ी वारदात के लिए ट्रायल भी हो सकती हैं।तीनों जगह हुई घटनाओं में कई समानताएं हैं,जिससे उनकी कड़ियों को एक-दूसरे से जोड़कर देखा जा रहा है। तीनों ही घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग से नजदीक हैं।
ये भी पढ़ें: अब नैनी-दून एक्सप्रेस को डिरेल कराने की साजिश, रामपुर में रेलवे ट्रैक पर रखा मिला 7 मीटर लंबा लोहे का खंभा