वाराणसी: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराई है. यह प्राथमिकी राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिख समाज को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ दर्ज कराई गई है. वाराणसी भाजपा के जिला अध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आज शुक्रवार को सिगरा थाने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान सिखों को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/qVo6Yup58A
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 19, 2024
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से सिख समुदाय के साथ हम लोग भी आहत हैं. राहुल गांधी कांग्रेस के शीर्ष नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. उन्होंने ने अमेरिका में एक इंटरव्यू में सिखों की धार्मिक आजादी को लेकर बयान दिया. भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से सिख समुदाय में आक्रोश है.
भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी कई बार इस तरह के बयान विदेशों में दे रहे है. विदेश में जाकर अपने देश की निंदा करना बहुत ही निंदनीय है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर आरक्षण और सिख समाज के खिलाफ जिन शब्दों का प्रयोग किया है, वह संविधान से हटकर है.
यह भी पढ़ें: यूपी की वह 10 विधानसभा सीटें…जहां होना है उप चुनाव, जान लीजिए 2022 में कैसा रहा था परिणाम!
ऐसे में उनके खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. थाने में तहरीर सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार, साधना वेदांती, बनारस बार एसोसियेशन के पदाधिकारी आदि भी शामिल रहे.