अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम युवती ने तमाम बंदिशों को तोड़ते हुए घर वापसी की है। मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली अलीना खान नाम की युवती ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए अपना नाम बदलकर शिवांगी वर्मा रख लिया है। उन्होंने अपने कट्टरपंथी परिवार द्वारा लगातार अत्याचार और दबाव का सामना करने के बाद यह कदम उठाया। अब वह शौर्य वर्मा के साथ हिन्दू रीति-रिवाजों से विवाह बंधन में बंध गई हैं। शिवांगी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी जान को खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
शिवांगी ने आर्य समाज मंदिर में शौर्य वर्मा के साथ सात फेरे लेकर शादी की। इससे पहले, उन्होंने अलीगढ़ के कलक्ट्रेट में एडीएम कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए थे, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह शौर्य वर्मा के साथ रहना चाहती हैं और स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाना चाहती हैं।
परिवार के अत्याचारों का सामना
खैर कस्बे की रहने वाली अलीना की दोस्ती शौर्य वर्मा से पलवल रोड पर हुई थी। हालांकि, उनके परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। अलीना खान ने इस प्रताड़ना से परेशान होकर शौर्य को वीडियो कॉल पर अपने परिवार के अत्याचारों के बारे में बताया था। इसके बाद, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपने परिवार द्वारा जान से मारने की साजिश रचने की बात कह रही थीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील कर रही थीं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और अलीना के घर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए। बयान के दौरान भी अलीना ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया, जिसके बाद उन्हें वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।
#BREAKING_NEWS #Aligarh
अलीना खान बनी शिवांगी वर्मा, प्रेमी से कोर्ट में की शादी,चार दिन पूर्व अलीना ने अपने घर में परिवार द्वारा कैद करने की वीडियो की थी वायरल,योगी सरकार और अलीगढ़ पुलिस से युवती ने लगाई थी क़ैदमुक्ति की गुहार, कोर्ट में करी प्रेमी युगल ने शादी,अलीना उर्फ… pic.twitter.com/t97NMjkpqC— Vikrant pratap ‘निडर’ (@vikrantpratap0) September 19, 2024
स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाया
बुधवार को अलीना ने कोर्ट में बयान दिया कि वह शौर्य के साथ रहना चाहती हैं और शादी करना चाहती हैं। इसके बाद दोनों ने दीवानी परिसर में कानूनी प्रक्रिया के तहत विवाह किया और अलीना ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाकर अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया। उन्होंने आर्य समाज मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार शौर्य से विवाह किया। इस पूरे विवाह समारोह में करणी सेना के पदाधिकारियों ने मदद की। शादी के बाद, शिवांगी और शौर्य ब्लॉक कॉलोनी स्थित अपने घर चले गए, जहां शौर्य के परिवार और रिश्तेदारों ने शिवांगी का भव्य स्वागत किया गया।
शिवांगी ने कहा उनकी जान को खतरा
मीडिया से बातचीत में शिवांगी ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके पिता, भाई और परिवार के अन्य लोगों से उनकी और उनके पति शौर्य की जान को खतरा है। शिवांगी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए उनके परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।
हरिगढ़ के ख़ैर की रहने वाली अलीना बन गई शिवानी वर्मा,कुछ दिन पूर्व योगी जी से माँगी थी मदद,अब हिंदू बनने के बाद सभी हिन्दूवादी संस्थाएँ दे रही बधाई। pic.twitter.com/weGv1opZxJ
— Diwakar Dixit (@DixitDiwakerdxt) September 20, 2024
शिवांगी ने स्वेच्छा से घर वापसी कर हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह किया
अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि शिवांगी ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर शौर्य वर्मा से हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह किया है। वहीं, अधिवक्ता राजपाल शर्मा ने बताया कि शिवांगी और शौर्य दोनों बालिग हैं और कानूनन अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन और शादी करने का अधिकार रखते हैं।