गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में रामगढ़ताल झील के किनारे तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का उद्घाटन किया। यह रेस्टोरेंट गोरखपुर के लिए एक नई पर्यटन आकर्षण साबित होगा। 9,600 वर्ग फीट में फैले तीन मंजिल वाले इस रेस्टोरेंट में एक बार में 100 से 150 मेहमान बैठ सकते हैं। इसका निर्माण अगस्त 2022 में शुरू हुआ था और इसे आधुनिक सुविधाओं और आकर्षक इंटीरियर के साथ डिजाइन किया गया है।
सीएम योगी ने इस अवसर पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 374 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ‘ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना’ के आवंटियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए।
पहले रामगढ़ताल गंदगी और अपराध का गढ़ था – CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि पहले रामगढ़ताल गंदगी और अपराध का गढ़ था, लेकिन अब यह 1800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में एक प्राकृतिक झील के रूप में विकसित हो चुका है। यहाँ क्रूज सेवा के साथ-साथ अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी शुरू हो गया है, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा। यह झील पर्यटन और रोजगार के नए अवसरों का केंद्र बन रही है।
गोरखपुर में होटलों की श्रृंखला के साथ कन्वेंशन सेंटर बनने जा रहा
CM योगी ने कहा आज गोरखपुर की सड़कें 04 व 06 लेन बन चुकी हैं। आज गोरखपुर एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोट्र्स में से एक है। गोरखपुर में रेलवे की कनेक्टिविटी बेहतरीन हुई है। बंद हो चुका फर्टिलाइजर कारखाना आज क्रियाशील है। गोरखपुर का बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज स्वास्थ्य के बेहतरीन केन्द्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। साथ ही, एम्स भी गोरखपुर में संचालित होकर आज बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा है। जबकि 15 से 20 वर्ष पहले गोरखपुर में लोगों के मन में भय होता था। गोरखपुर सात वर्ष पूर्व विकास से कोसांे दूर था। लोगों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता था।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर में होटलों की श्रृंखला के साथ कन्वेंशन सेंटर बनने जा रहा है और यहां पर बहुत सारी सुविधाएं भी मिलने जा रही हैं। इन सुविधाओं का लाभ सभी को मिलेगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुरवासियों, उनके अतिथियों, देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा देने में सफल होगा।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: ‘दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाले आज संतों को माफिया कह रहे हैं’… CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना