सुल्तानपुर: ज्वैलरी शॉप में हुए लूटकांड की घटना में शामिल एक और आरोपी अजय यादव की गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले यूपी एसटीएफ ने इसी लूटकांड से जुड़े एक और बदमाश मंगेश यादव को मुठभेड़ में मार गिराया था.
बता दें कि सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार स्थित ज्वैलरी शॉप पर बीते 28 अगस्त को लूट हुई थी. इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 2 किलो 700 ग्राम हीरों से जड़े हुए सोने के आभूषण लूट लिए थे. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में मंगेश यादव नाम के एक बदमाश को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया था.
जबकि अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, गुरुवार को एक और बदमाश अजय यादव के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें उसके पैर में गोली लगी है. इस पर एक लाख का इनाम था.
बैकअप में बदमाशों ने रखी थी बोलेरो
डकैती के दौरान बदमाशों ने बैकअप के रूप में एक बोलेरो को रखा था. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बोलेरो के मालिक त्रिभुवन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.