गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से अब मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। ग्रेटर नोएडा के रनहेरा गांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते गांव तालाब में तब्दील हो गया है। नहर और नालों की सफाई न होने के कारण भारी बारिश में पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद प्रशासन द्वारा समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
नालों के ओवरफ्लो से गांव में भरा पानी
ग्रेटर नोएडा के रनहेरा गांव में नहर और नालों के ओवरफ्लो होने के चलते भारी मात्रा में पानी गांव में भर गया, जिससे ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया और तुरंत पानी की निकासी के आदेश दिए। प्रशासन ने बड़े पंप सेट लगाकर गांव से पानी निकालना शुरू कर दिया है। गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे फसलें भी खराब हो गई हैं और घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बना रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रनहेरा गांव के बुरे हालात हैं। गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है ,गांव के 80% हिस्से में पानी पहुंच चुका है और लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हैं।@dmgbnagar #InternationalAirport pic.twitter.com/tQkOvUojIh
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) September 19, 2024
ग्रामीणों की शिकायतों को नजरअंदाज किया गया
ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण पूरा गांव जलमग्न हो गया और अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिछले दस दिनों से गांव में गंदे पानी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है, और अब जाकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है।
ग्रामीणों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी – जेवर एसडीएम
जेवर के एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि गांव से पानी निकालने के लिए पंप सेट लगाए जा रहे हैं, और जल्द ही पानी निकालने के बाद दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
ये भी पढ़ें : Varanasi: SOG टीम के साथ हरिहरपुर रिंगरोड पर एन्काउनर में शातिर बदमाश गुलशन मुंगेर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली