कटरा: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. बुधवार (18 सितंबर) को पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. अब 2 चरणों का चुनाव शेष है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने कटरा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया. पीएम मोदी की जनसभा में विशाल जनसमूह मौजूद था. जिसे देख भाजपा नेताओं के चेहरे खिल उठे. पीएम मोदी ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस वोटों को लिए हमारी संस्कृति को दांव पर लगा सकती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस तो कुछ वोटों के लिए हमारी आस्था और संस्कृति को कभी भी दाव पर लगा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो शाही परिवार है उसके वारिस ने विदेश में जाकर कहा कि हमारे देवी-देवता भगवान नहीं हैं. क्या ये हमारे देवी-देवताओं का अपमान नहीं है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ऐसी बाते गलती से नहीं बोलते हैं. यह सोची समझी चाल है. ये एक नक्सली सोच है. आज कांग्रेस पर नक्सली सोच का कब्जा हो गया है.
बीजेपी ने महाराजा हरिसिंह को सम्मान दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि वोट बैंक के अलावा इन्हें कुछ नहीं दिखता है. इसलिए इन्होंने सालों साल तक जम्मू और कश्मीर के बीच खाई को गहरा किया. जम्मू के साथ हमेशा भेदभाव किया. जबकि बीजेपी ने महाराजा हरिसिंह के जन्मदिन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर उन्हें सम्मान दिया. हमारी सरकार ने
जम्मू को विकास की नई धारा से जोड़ा है.
पीएम मोदी ने नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर भी बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कि रियासी और उधमपुर के साथ कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने कैसा सौतेला व्यवहार किया है. ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. अटलजी की सरकार के समय चिनाब ब्रिज स्वीकृत हुआ था, लेकिन कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस ने इसकी फाइल को दबा दिया. आपने मोदी को, भाजपा को ये काम सौंपा आज ये शानदार पुल सुविधा के साथ-साथ आकर्षण का भी केंद्र बना है.
पिछले साल 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु जम्मू कश्मीर आए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल 2 करोड़ से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए. 95 लाख तीर्थयात्री मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यहां आए. आने वाले वर्षों में, घाटी में पर्यटन का बहुत बड़ा विस्तार होने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि जब से अनुच्छेद 370 की दीवार यहां टूटी है. तब से आतंक और अलगावादी और आतंकी यहां लगातार कमजोर पड़ रहे हैं.जम्मू कश्मीर स्थाई शांति की ओर बढ़ चला है. आप सभी के सहयोग से जम्मू कश्मीर आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त होकर ही रहेगा.