भदोही: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने गुरुवार को भदोही की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के बाद पुलिस ने उन्हें ज्ञानपुर स्थित सीजेएम कोर्ट में जज साबिया खातून के समक्ष पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट जेल ज्ञानपुर भेज दिया है। सपा विधायक नौकरानी को सुसाइड के लिए उकसाने और बच्चों की तस्करी के मामले में वांछित थे।
सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी पर दर्ज हुई थी FIR
बता दें 9 सितंबर को सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर नाबालिग नौकरानी ने अत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद प्रक्षाशन ने छापा मारकर एक और नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया था। पुलिस ने सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी पर नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने एवं एक से अधिक बच्चों की तस्करी एवं बंधक बनाकर बाल श्रम कराने के मामले में FIR दर्ज की थी।
भगोड़ा सपा विधायक ‘जाहिद बेग’ पुलिस से छिपकर कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था, लेकिन यूपी पुलिस ने उसे दबोच लिया
जाहिद बेग के घर एक लड़की मृत पाई गई, और एक “नाबालिग लड़की” जीवित मिली
ज़ाहिद बेग के खिलाफ भदोही में मुकदमा दर्ज किया गया है pic.twitter.com/SCNZFZtjqB
— Ishan Mishra (@IshanMishra___) September 19, 2024
पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये
विधायक जाहिद बेग के पक्ष के वकील तेज बहादुर यादव ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि कोर्ट परिसर में सरेंडर के दौरान पुलिस ने विधायक के साथ अनुचित व्यवहार किया। वकील का कहना है कि विधायक जाहिद बेग की बायपास सर्जरी के बावजूद पुलिस ने उनके साथ खींचतान की। तेज बहादुर यादव ने कहा कि यह पूरी घटना न केवल असंवेदनशील थी, बल्कि न्यायालय और वकीलों के परिसर में इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है।
SC-HC मानवाधिकार आयोग जाएंगे वकील
वकील ने बताया कि वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया, मानवाधिकार आयोग, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से इस प्रकरण की शिकायत करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक के बेटे को पुलिस ने चार दिन पहले हिरासत में लिया था, लेकिन सपा के लोगों के एडीजी वाराणसी से मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई।
उत्तर प्रदेश: भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उन्होंने अपने घर पर नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया है। अधिवक्ता मज़हर शकील ने बताया, “विधायक ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, और अदालत ने उन्हें न्यायिक… pic.twitter.com/IAYD20K9VV
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 19, 2024
बता दें, इस मामले में उनके बेटे की संलिप्तता भी सामने आने पर बीते दिन बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।