वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शिवपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रिंगरोड पर बुधवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश गुलशन मुंगेर को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही गुलशन है जिसने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी योगेश यादव को गोली मारकर एक लाख 15 हजार रुपये लूटे थे। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर घेराबंदी की
SOG और शिवपुर पुलिस की संयुक्त टीम को देर रात सूचना मिली कि निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी योगेश यादव पर हुए हमले का मुख्य आरोपी बिहार निवासी गुलशन मुंगेर हरिहरपुर रिंगरोड से शहर की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया। युवक ने रुकने के बजाय पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी और वह बाइक से गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने पिस्टल और बाइक बरामद की। घायल गुलशन को पांडेयपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ADCP सरवणन टी ने बताया कि गुलशन को दाहिने पैर में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है।
3 बाइक सवार बदमाशों ने योगेश यादव से की थी लूट
बता दें, 23 जुलाई को संत रविदास नगर के औराई थाना क्षेत्र में योगेश यादव नामक एक निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी, कानूडीह गांव में वसूली के लिए जा रहा था। इसी दौरान 3 बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मारकर एक लाख 15 हजार रुपये, टैबलेट और अन्य सामान लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसने पूछताछ में गुलशन मुंगेर का नाम उजागर किया था। तभी से पुलिस गुलशन की तलाश कर रही थी।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur: सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर चढ़ाई कार… हुई दर्दनाक मौत, सगाई होने से नाराज था हत्यारा प्रिंस यादव