लखनऊ: देश में एक बाद एक रेल हादसों का अंबार लग गया है। पहले गोंडा, फिर कानपुर, फिर फिरोजाबाद अब मथुरा और रांची एक के बाद एक कई रेल हादसों की खबरें चौकने वाली हैं। कानपुर-फिरोजाबाद में तो जनबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया, इसका घटनास्थल से बरामद संदिग्ध वस्तुएं प्रमाण हैं। अब अचानक से रांची में मालगाड़ी के दो इंजनों के पटरी से उतरकर पलटने, वहीं मथुरा में मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से डिरेल होने की खबर आई है। इस घटना को लेकर भी साजिशन अंजाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
मालगाड़ी के दोनों इंजन डिरेल, एक पलट गया
बुधवार को रांची के मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दोनों इंजन डिरेल हो गए। एक इंजन पटरी से उतर गया, जबकि दूसरा पलट गया। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मुरी स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई। राहत की बात यह है कि इस हादसे के कारण किसी रूट पर यातायात बाधित नहीं हुआ और न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ।
रांची में बड़ा ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के दोनों इंजन डिरेल, एक पलटा | #TrainAccident #Ranchi #RailwaySafety #BreakingNews #StockMarket #flipkartscam #Terrorism #Balochistan pic.twitter.com/oAP5OvX1fq
— Bharat Insight (@lBharatInsight) September 18, 2024
जांच के लिए रेलवे ने एक जांच समिति का गठन किया
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी अपने रैक को अनलोड करके वापस लौट रही थी, जब यह दुर्घटना हुई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और इसके लिए रेलवे की ओर से एक जांच समिति का गठन किया गया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। अब जांच कमेटी इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
मथुरा में भी 27 डिब्बे पटरी से उतरे
वहीं, बुधवार रात उत्तर प्रदेश में मथुरा जंक्शन पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें कोयला लदी मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि हादसा कपलिंग टूटने के कारण हुआ, जिससे डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और पलट गए। इस घटना से तीन प्रमुख रेल लाइनों पर यातायात ठप हो गया, जबकि 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
हालांकि, रेलवे के अथक प्रयासों के बाद चौथी लाइन को रात करीब 10:30 बजे चालू कर दिया गया था।
#WATCH मथुरा: आगरा से दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में बहाली का काम जारी है। pic.twitter.com/s2uv2zZDW8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
चारों ओर कोयले का ढेर लग गया और डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़े
बता दें मालगाड़ी संख्या STBP झारखंड से सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही थी। कुल 59 डिब्बों में से 27 डिब्बे मथुरा के पास वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे पिलर संख्या 1408/14 पर पटरी से उतर गए। हादसे से चारों ओर कोयले का ढेर लग गया और डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे इलाके में तेज आवाज हुई।
▶️#Mathura से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी कल देर रात पटरी से उतर गई। हादसा मथुरा में पिलर संख्या 1408/14 के पास हुआ। मालगाड़ी के 25 डिब्बे डिरेल हो गए..
▶️12 ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है. मालगाड़ी झारखंड से सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही थी।#Railways pic.twitter.com/OtPm74mp2s— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) September 19, 2024
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत संभाल मोर्चा
सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। रेलवे की राहत टीम मौके पर भेजी गई और तुरंत ही राहत कार्य शुरू हो गया। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल और स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे। डिवीजनल रेलवे मैनेजर तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह हादसा किसी साजिश का नतीजा है या नहीं। प्राथमिकता के आधार पर रेल यातायात को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।