श्रीनगर; जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. प्रदेश के 7 जिलों की 24 विधानसभा विधानसभा सीटों पर जारी मतदान की प्रक्रिया में सुबह से मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा. पहले चरण की 24 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान किश्तवाड़ जिले में हुआ. यहां रिकार्ड तोड़ 77.23% वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम पुलवामा में मतदान हुआ. यहां शाम 5 बजे तक 43.87% मतदान हुआ. उल्लेखनीय है कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी.
विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी डाला वोट
पहले चरण की 24 सीटों पर विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डाला. उनके वोट डालने के लिए दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में 24 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इन पोलिंग बूथों पर 35 हजार से अधिक कश्मीर पंडितों ने वोट डाला. यह सभी अभी देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव पर केंद्रीय कैबिनेट की मुहर, जानिए कोविंद कमेटी ने क्या दिए थे सुझाव!
शाम 5 बजे तक कुल 58.19 प्रतिशत हुआ मतदान
शाम पांच बजे तक अनंतनाग जिले में 54.17 प्रतिशत, डोडो में 69.33 प्रतिशत, किश्तवाड़ में सर्वाधिक 77.23 प्रतिशत, कुलगाम, 59.66 प्रतिशत, रामबन 67.71 प्रतिशत, शोपियां 53.64 प्रतिशत, पुलवामा 43.87 प्रतिशत वोटिंग हुई.इस प्रकार से पहले चरण में कुल 58.19 प्रतिशत वोटिंग शाम 5 बजे तक हुई है.