नई दिल्ली; इन दिनों दिल्ली में सियासी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. बेल पर जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उनके स्थान पर आतिशी दिल्ली की नई सीएम होंगी. आप के इस निर्णय पर मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने हमला बोला है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर दलित समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दलित समाज के साथ धोखा किया है.
आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल जी ने शराब घोटाले की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. साथ ही उनके आदेश पर आतिशी सिंह जी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. ये दिल्ली के दलित समाज के साथ धोखा है. इसे फैसले से एक बार फिर केजरीवाल जी का सवर्ण प्रेम जाहिर हो गया है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी से श्री अरविंद केजरीवाल जी ने शराब घोटाले की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
साथ ही उनके आदेश पर श्रीमती आतिशी सिंह जी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। ये दिल्ली के दलित समाज के साथ धोखा है। इसे फैसले से एक बार फिर…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) September 17, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली के दलित समाज को उम्मीद थी कि सीएम उनके समाज से होगा. लेकिन केजरीवाल जी को मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अब आतिशी सिंह जी पर भरोसा है. पार्टी के दलित विधायकों पर नहीं. आम आदमी पार्टी ने बहुत चालाकी से ‘झाडू’ सिंबल लेकर दिल्ली के दलितों को ठगा है. आगामी चुनाव में दिल्ली के लोग इस ठगी का जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें: ‘सीएम पद से इस्तीफा देना केजरीवाल की चुनावी चाल’, मायावती ने लगाया बड़ा आरोप, कहा-‘ दिल्ली की जनता ने समस्याएं झेलीं’
उल्लेखनीय है कि इसके पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा को राजनीतिक चाल बताया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी है. उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?