बहराइच; जिले में भेड़ियों का खौफ अभी खत्म नहीं हुआ है. इसी बीच एक और भयभीत करने वाली खबर सामने आई है. वन विभाग को बिशनुपुर गांव के पास ‘अल्फ़ा’ भेड़िया यानी भेड़िया के सरदार के पगचिन्ह मिले हैं. जिससे वन विभाग हरकत में आ गया है. पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग बढ़ा दी गई है. वन विभाग के कर्मचारियों को ‘अल्फ़ा’ भेड़िया की लोकेशन ट्रेस करने पर लगाया गया है.
भेड़िए की गतिविधि पर नजर रखने के लिए बिशनुपुर गांव के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है. थर्मल ड्रोन की मदद ली जा रही है. साथ ही स्थानों को चयनित कर जाल भी बिछाए गए हैं. कई स्थानों पर पिंजरे रखे गए हैं, जिससे किसी भी संभावित स्थिति में भेड़िया इसमें कैद किया जा सके. भेड़ियों के आतंक से भयभीत ग्रामीणों का कहना है कि आदमियों के साथ-साथ पालतू जानवरों को भी खतरा है. आदमखोर भेड़िया पालतू जानवरों को भी अपना शिकार बना रहे हैं.
ग्रामीण भेड़िए की दहशत से रतजगा कर गांवों की रक्षा रहे हैं. अगर उन्हें नींद आती है तो वह छत पर लाठी लेकर सोते हैं. ताकि भेड़िया कही से हमला न कर दे. भेड़ियों की दहशत से खौफजदा लोग वन विभाग से उन्हें पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन वन विभाग का कहना है कि यह भी संभव है कि भेड़ियों के स्थान पर कोई अन्य जंगली जानवर हमला कर रहा हो.
यह भी पढ़ें: बहराइच में पकड़ा गया 5वां भेड़िया, वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी
फिलहाल क्षेत्र में भेड़ियों की दहशत जारी है. 5 भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद भी लोगों के बीच भय का माहौल कम नहीं हुआ है. अब अल्फा भेड़िया के चिन्ह मिलने से वन विभाग उसकी तलाश में जुटा हुआ है. बीती मंगलवार की रात महसी तहसील क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िए ने एक बकरी को अपना शिकार बनाया था.