श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पहले चरण की 24 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर राज्य पुलिस बल के साथ आर्मी जवान, स्पेशल कमांडो की तैनाती की गई है. इसके पहले 2014 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे. लेकिन 2019 में धारा 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था. जिसके बाद अब 2024 में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं.
पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लग रहीं लंबी कतारें
मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं. मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए चुनाव आयोग के प्रयासों की भी सराहना हो रही है. पोलिंग बूथों के बाहर सशस्त्र सेना बल की तैनाती की गई है. साथ की कंट्रोल रूम के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है.
#WATCH डोडा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो डोडा के मतदान केंद्र संख्या 66 से है। pic.twitter.com/3gxRuXvH8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
इन सीटों पर हो रहा चुनाव
राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में जम्मू कश्मीर की जिन 24 सीटों पर मतदान होना है. उनमें से पुलवामा जिले की पांपोर, त्राल, राजपोरा का नाम शामिल है. वहीं, शोपियां जिले की जैनापोरा और शोपियां, कुलगाम जिले की डीएच पोरा और देवसर, अनंतनाग जिले की डूरू, कोकेरनाग (sc), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सीट का नाम शामिल है. किश्तवाड़ जिले की इंद्रवल, किश्तवाड़, पाडर-नागसेनी विधानसभा सीट पर भी पहले चरण में मतदान होगा. साथ ही डोडा जिले की भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम और रामबन जिले की रामबन और बनिहाल विधानसभा सीट पर मतदान होना है.
इस प्रकार से पहले चरण में अनंतनाग जिले की 7, पुलवामा जिले की 4, कुलगाम, किश्तवाड़ और डोडा की 3-3 व शोपियां और रामबन जिले की 2-2 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.