वाराणसी: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ विशेष पूजा-अर्चना की. पूजन के पश्चात सीएम योगी ने यज्ञ कुंड परिसर में पीएम मोदी के दीर्घ जीवन की कामना को लेकर हवन किया. उसके बाद ज्ञानवापी कूप के समीप स्थित निकुंभ विनायक के दर्शन किए.
आज जनपद वाराणसी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन के सुअवसर पर हवन कर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर लोगों में मिष्ठान का वितरण भी किया गया। pic.twitter.com/Pds1cdMrKU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2024
देव दर्शन-पूजन करने के पश्चात उन्होंने 74 किलो का विशाल लड्डू काटकर भक्तों के बीच वितरण किया. मंदिर से सीएम योगी कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा और महानगर भाजपा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. साथ ही रक्तदान करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद सीएम योगी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनमें फल वितरण कर मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जाना.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन के सुअवसर पर आज जनपद वाराणसी के कबीरचौरा स्थित ‘श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय’ में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सम्मानित रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं मरीजों को फल वितरित कर उनका कुशल-क्षेम… pic.twitter.com/0zNA5COvRd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2024
सीएम योगी ने विशेष तौर पर वृद्ध महिला मरीजों से बातचीत की. यहां से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे. कुछ देर बाद पुन: सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के क्यूआर कोड से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.