वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विश्वकर्मा जयंती और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 का शुभारंभ करते हुए 2014 के पहले की सरकारों पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकार भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करती थी और देश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अराजकता चरम पर थी। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आए व्यापक बदलावों की सराहना की, जिसमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में राम मंदिर, कश्मीर में धारा-370 का हटना और देश की सीमाओं की सुरक्षा शामिल हैं।
उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को ई-बाउचर, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और लोन के चेक प्रदान किए और आईआईटी चेन्नई के सहयोग से विद्या शक्ति योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत 104 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज शुरू की गईं।
आप सभी ने वर्ष 2014 के बाद बदलती हुई काशी को देखा है,
जैसे काशी बदली है, वैसे ही उत्तर प्रदेश और देश में बदलाव आया है… pic.twitter.com/0acNcL4P7w
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2024
मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, और नगर निगम की योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से मकानों का किराया जमा करने की सुविधा और सिटी फॉरेस्ट का विकास शामिल हैं। उन्होंने काशी को देश के लिए रोल मॉडल बताया और पीएम मोदी की योजनाओं की प्रशंसा की, जैसे डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन, जिनसे आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
ये भी पढ़ें : ‘हरियाणा के सभी अग्निवीरों को मिलेगी सरकारी नौकरी’, चुनावी रैली में अमित शाह का बड़ा ऐलान